शिक्षा के क्षेत्र में विगत 16 वर्षों से सुसनेर क्षेत्र को नई ऊंचाइयां देने वाला, आपके बच्चो के सुनहरे भविष्य के लिए हमेशा तत्पर,
श्री संस्कार पब्लिक हाई स्कूल नांदना / सुसनेर एक बार फिर नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है।
आप सभी के स्नेह ओर सहयोग से
श्री संस्कार पब्लिक हाई स्कूल सुसनेर{ Affiliated to CBSE New Delhi } को सुसनेर तहसील का सबसे पहला और एकमात्र CBSE New Delhi* की मान्यता वाला निजी स्कूल होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
श्री संस्कार पब्लिक हाई स्कूल नांदना/सुसनेर, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन {CBSE} नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल नांदना में।